होम Chhattisgarh

पिकअप और बाइक में जोरदार भिड़ंत,बाइक सवार भाई बहन की मौत, दो बच्चे हुए घायल–

57

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहाँ पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार भाई और बहन की मौत हो गई है, वही दो बच्चे घायल हो गए हैं,घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कोगनारा के पास हुई है,

समभवत: बाईक सवार क्षमता से अधिक भार व सामने हेंडल पर बैग रखे हुए थे जोकि हेंडल पर अटकने के कारण हादसे की वजह बनी,फिलहाल घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है,

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कोगनारा के पास बाइक और पिकप में जबरदस्त भिड़ंत हुई , जिसमे बाइक चालक सहित दो की मौत हो गई है,वही पिकप चालक सहित तीन लोग घायल है,इधर घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा तत्काल अपने दलबल के साथ मौके पर पहुच कर घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया ,

इधर हॉस्पिटल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक सवार युवक ये साथ सवार महिला की भी मौत होने की जानकारी दी गई है, वही घटना में पिकप के पलटने से पिकप ड्राइवर को भी पैर में अधिक चोट लगने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है,बताये अनुसार बाइक सवार कोटरीमाल के पास कठरापाली के बताए जा रहे है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें