होम Chhattisgarh रायगढ़

 बेलगाम रफ्तार के कहर ने फिल ले ली एक बेगुनाह की जान–

39

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के जर्जर सडकों पर मौत का वारंट लेकर दौडती कालरूपी वाहनों की चपेट में आकर यहाँ हर रोज किसी न किसी की जान असमी ही चली जा रही है,और साशन प्रसाशन मुवावजे की खानापूर्ती कर अपने कर्तब्यो की इतिश्री कर लेती है,और मृतक के परिजनों को मिलता है सिर्फ और सिर्फ न भूलनेवाला दर्द….

इसी कड़ी में जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर सायकिल सवार राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसका साथी बुरी तरह जख्मी है,इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि बीते रात लगभग 8 बजे ग्राम भेंगारी के अंदर अंडा फैक्ट्री के आगे बिलासखार रोड में उस समय हडक़म्प मच गया, जब क्षतिग्रस्त मोटर सायकिल के साथ दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मूच्र्छित दिखे,

एक युवक के सिर से काफी खून बह रहा था तो दूसरा भी गम्भीर रूप से चोटिल था, राहगीरों ने मौके की नजाकत को भांप घरघोड़ा थाने में सूचना दी तो पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए एम्बुलेंस से आहतों को अस्पताल भेजवाया, जहां प्रारंभिक जांच में डॉक्टर्स ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, मृतक की पहचान पूंजीपथरा थानांतर्गत ग्राम पानीखेत में रहने वाले दिलकुमार यादव पिता बुधराम यादव के रूप में हुई तो उसके साथी का उपचार चल रहा है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें