होम Chhattisgarh रायगढ़

व्याख्याता हुआ ऑनलाईन ठगी का शिकार,ठाणे में मामला दर्ज–

47

रायगढ़ / अपनी बीवी का माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए वेबसाइट में फोन करना एक व्याख्याता को उस वक्त महंगा पड़ा, जब हाईटेक शातिर ने जहासे में लेकर एनी डेस्क एप लोड करवाते हुए उसके बैंक खाते से करीब 1 लाख रुपए उड़ा दिया,दरअसल ऑनलाईन ठगी की ये घटना बरमकेला थाना क्षेत्र की है जहाँ बरमकेला निवासी खीरसागर पटेल पिता त्रिलोचन पटेल ग्राम बोईरडीह के सरकारी स्कूल में व्याख्याता के रूप में सेवारत है,

मिली जानकारी के अनुसार खीरसागर ने अपनी पत्नी रमा पटेल के नाम भोजमुक्त विश्वविद्यालय में माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाईन आवेदन किया था, और वेबसाइट में वहां का नंबर मिलने पर खीरसागर ने फोन किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को विश्वविद्यालय के इंक्वायरी डिपार्टमेंट के बताया,

खीरसागर ने पूछताछ विभाग में अपनी पत्नी के लिए ऑनलाईन माईग्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने की बात कही तो कथित विवि कर्मचारी ने इसके लिए मोबाइल में एनी डेस्क एप लोड करने के लिए कहा, जिसपर व्याख्याता ने एनी डेस्क एप लोड कर पूछताछ विभाग को ओटीपी शेयर किया तो उसके खाते से 2 रुपए कट गए,वहीं दूसरे दिन जब खीरसागर को भनक लगी कि उसके एकाउंट से 2 रुपए के अलावे 99 हजार 999 रुपए एचडीएफसी बैंक के एक खाता में ट्रांसफर हो गया है, तो उसके होश उड़ गए,

व्याख्याता को ऑनलाइन ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ तो मौके की नजाकत को भांप वह तत्काल थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई तो एचडीएफसी बैंक में जमा हुए एकाउंट को वर्दीधारियों ने फ्रिज करवा दिया, ताकि जमापूंजी की सुरक्षा हो सके,बहरहाल, लगभग 1 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी के पीडि़त व्याख्याता की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात जालसाज के खिलाफ धारा 420 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए सायबर सेल की मदद से जांच कर रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें