होम Chhattisgarh बिलासपुर

शादी के नाम पर मंगेतर से दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे–

74

बिलासपुर / शादी के नाम पर मंगेतर से दुष्कर्म करने वाले रेल कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दरअसल युवक और युवती की तीन साल पहले सगाई हुई थी, इस बीच कोरोना की वजह से उनकी शादी टल गई और इसी बीच दोनों मिलने जुलने लगें इस दौरान युवक ने उसके साथ संबंध बनाया जिसके चलते युवती प्रेग्नेंट हो गई तो युवक ने गर्भपात भी करा दिय, फिर बाद में युवक ने दूसरी लड़की से रिश्ता तय कर लिया उसकी हरकतों से परेशान युवती ने थाने में शिकायत कर दी,युवती की शकायत पर तोरवा थाना में मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है,

मामले में निरीक्षक उत्तम साहू ने बताया कि तोरवा क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती प्राइवेट जॉब करती हैं,और बीते तीन साल पहले तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले राकेश यादव के साथ सामाजिक रिति रिवाज से उनकी शादी तय हुई थी, राकेश रेलवे में पोर्टर के पद पर कार्यरत है जिसकी परिवार वालों ने ही उनकी सगाई भी कराई थी,

सगाई तय होने के बाद कोरोना के कारण लॉक डाउन शुरू हो गया इसके चलते उनकी शादी टल गई, दोनों परिवार वालों के बीच कोरोना के बाद शादी करने की सहमति बनी, लेकिन, सगाई तय होने के बाद युवक-युवती आपस में बातचीत करने लगे और मिलना जुलना शुरू हो गया इस दौरान युवक ने युवती के साथ कई बार संबंध बनाये जिसके चलते युवती गर्भवती हो गई जिसे युवक द्वारा जबरन गर्भपात करा दिया गया,और बाद में शादी से इंकार करते हुए दुसरे लड़की से रिश्ता तय कर लिया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें