होम Chhattisgarh रायगढ़

दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत होने से बीमार बेटे सहित परिवार हुआ घायल–

58

रायगढ़ /अपने बीमार बेटे का इलाज कराते हुए घर वापस लौट रहा वैष्णव परिवार हुआ हादसे का शिकार, दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत होने से बीमार बेटे सहित दम्पत्ति घायल हो गए,यह घटना घरघोड़ा की है, दरअसल घरघोड़ा थाना क्षेत्र में दर्री पारा घरघोड़ा निवासी सुमित वैष्णव के बेटे मुनित की तबीयत ठीक नहीं थी,

जिसका उपचार कराने बाईक से बीमार मुनित को पत्नी रुपाली के साथ लेकर कसैयाडीपा के क्लीनिक गया, जहाँ डॉ. पैकरा से दवा लेने के बाद वैष्णव परिवार घरवापसी के लिए निकला ही था कि इस दौरान घरघोड़ा रोड की तरफ से बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर सवार तीन युवकों ने उन्हें ठोकर मार दी,

हादसे में मोटर सायकिल से गिरने पर सुमित के दाहिने हाथ की कोहनी और अंगुली, रुपाली के बाएं पैर तथा कान, बीमार मुनित के दाहिने आंख व कान के पास चोटें आई, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 नंबर दी, एम्बुलेंस आने पर जख्मी परिवार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत खतरे के दायरे से बाहर है,फ़िलहाल घरघोड़ा पुलिस ने सुमित वैष्णव की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें