होम Chhattisgarh सक्ती

देवी दर्शनाथियों से भरे पिकअप वाहन को हाईवा ने मारी टक्कर,एक की मौत,8 से10 लोगो को आई है गंभीर चोटें…….

247

सक्ती/ देवी दर्शन करने जा रहे लोगो से भरे पिकअप वाहन को हाईवा ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत, 8से10 लोगो को आई है गंभीर चोटें , मृतक महिला का नाम सखनी बाई बताई जा रही , टक्कर के बाद खेत में जा पलटी पिकअप वाहन, 15 से ज्यादा लोग थे पिकअप में सवार, डायल 112 की मदद से ले जाया गया है CHC हसौद,जांजगीर जिले के मेहंदी गांव से चंद्रपुर देवी दर्शन करने जा रहे थे सभी ग्रामीण, हसौद थाना क्षेत्र के मल्दा गांव में हुई है घटना, हसौद पुलिस घटना की जांच में जुटी,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें