होम Chhattisgarh रायगढ़

कांग्रेस के कद्दावर नेता सुरेन्द्र सिदार ने फूंका खिलाफत का बिगुल,कांग्रेस के माथे पर तैरने लगी है चिंता की लकीर….

51

रायगढ़ / देर से ही सही कांग्रेस ने बहुप्रतीक्षित अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी, कांग्रेस को उम्मीद थी सबकुछ आल इस वेळ है,लेकिन नेता जी के इस तरह से ताल ठोकने से आलाकमान के पेशानी पर बल ला दिया है, यहाँ लैलूंगा विधानसभा में जंहा सिटिंग एमएलए चक्रधर सिंह की टिकट काट विद्यावती सिदार को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है,

इधर विद्यावती के नाम का एलान होते ही दावेदारों की सूची में पहले चल रहे सुरेन्द्र सिदार ने खिलाफत का बिगुल फूंक दिया है, और बकायदा सोशल मीडिया में अपने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है,

अगर सुरेन्द्र सिदार निर्दलीय चुनाब लड़ते है, तो इसका सीधा असर रिजल्ट में आएगा, यानी लैलूंगा विधानसभा सीट एक बार फिर कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है, इससे वाकिफ आलाकमान है, इसी मद्देनजर डैमेज कंट्रोल को लेकर अभी से मान मनोव्वल के साथ साथ मंथन भी शुरू कर दिया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें