होम Chhattisgarh कोरबा

वाहन चेकिंग के दौरान नगदी रकम आठ लाख रुपये जप्त,मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में हुई कार्यवाई —

73

कोरबा / चुनाव से पहले कोरबा पुलिस एक्शन मोड़ पर नजर आ रही है, पुलिस द्वारा लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नकद रकम व सोने चंडी के जेवर सहित अन्य अवैध सामानों को जप्त कर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में बांगो पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान नगदी रकम 800000/- (आठ लाख )रुपये की जप्त करने में सफलता पाई है,

दरअसल पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधान के मद्देनजर अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन दिये गये थे,जिस पर थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने महेन्द्र सिंह पिता हवेलीराम, उम्र 63 वर्ष, निवासी दुर्गापुर बंगाल थाना काक्सा जिला वर्धमान (पoबं०) से नगदी रकम 800000/- (आठ लाख रुपये) को परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त रकम को 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया,

पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है, उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर, उनि महासिंह, सउनि सुखलाल सिदार ,प्र आर शिव शंकर परिहार , आर अभिषेक पांडे, सुरेश ,रामकुमार पैकरा , लालचंद शामिल रहे,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें