होम Chhattisgarh रायगढ़

एनएच में दो बाईक भिडऩे से मेकाहारा रेफर हुई महिला ने रास्ते में तोडा दम,हादसे में सक्ती के दो युवक सहित कुल 5 लोग हुए थे घायल–

131

रायगढ़ /बीते गुरुवार शाम खरसिया-सक्ती एनएच में दो बाईक भिडऩे से मेकाहारा रेफर हुई विवाहिता ने अपने सुहाग की आंखों के सामने दम तोड़ दिया,वहीं, पति और रिश्तेदार की हालत नाजुक है, इस हादसे में सक्ती के दो युवक सहित कुल 5 लोग घायल हुए थे,

मिली जानकारी के अनुसार खरसिया के जोबी चौकी अंतर्गत ग्राम टाडा पारा निवासी महासिंह कंवर आत्मज धनीराम और उसकी बीवी श्याम बाई नहरपाली में रहने वाली अपनी बेटी से मिलने चार रोज पहले उसके घर आई थी, और गुरूवार शाम लगभग 5 बजे कंवर दम्पत्ति को छोडऩे के लिए सुदर्शन राठिया वल्द मनसु राम मोटर सायकिल लेकर नहरपाली से टाडा पारा जाने निकला था,

इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे बाईक सवार तिलेश्वर प्रसाद पटेल सक्ती जिले के सकरेलीकला निवासी तथा रमैया पटेल से सुदर्शन की मोटर सायकिल की आमने सामने भिडंत हो गई, ये घटना खरसिया से सक्ती के बीच बोतल्दा के समीप छोटे देवगांव में हुई,

जिसमे महिला समेत 5 लोगों को घायल देख राहगीरों ने 112 नंबर डायल किया तो पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से उनको नजदीकी खरसिया के सिविल अस्पताल ले जाया गया, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद टाडा पारा के कंवर दम्पत्ति व उनके बाईक चालक सुदर्शन की दशा को नाजुक देख रायगढ़ रेफर कर दिया,

एम्बुलेंस से तीनों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया जा रहा था तो बुरी तरह जख्मी श्याम बाई ने अपने पति महासिंह की आंखों के सामने दुनिया को अलविदा कह दिया,वहीं देर रात तकरीबन साढ़े 10 बजे मेकाहारा पहुंचने पर डॉक्टर्स ने भी प्रारंभिक परीक्षण में महिला को मृत घोषित कर दिया,

जिला चिकित्सालय में शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए कंवर परिवार को सौंपने के बाद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें