होम Chhattisgarh रायगढ़

14 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब जब्त आरोपी जेल दाखिल,आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई–

62

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के धरमजगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर व आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आर के मिश्रा के मार्गदर्शन में ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है,

बीते शुक्रवार को धरमजयगढ़ आबकारी अधिकारी संतोष कुमार नारंग के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश प्रांत की नॉन ड्यूटी पेड 14 लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इस कार्रवाई के बारे में उपनिरीक्षक संतोष नारंग ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम बहेरा मार में जगदीश प्रसाद बेहरा पिता दशरथ के घर पर रेड कार्रवाई की गई,

तलाशी के दौरान 50 नग गोआ स्पेशल, 4 बोतल आर एस व 3 बोतल एमसीडी नंबर वन शराब बरामद हुआ। पुलिस जांच में जब्त शराब एमपी स्टेट की नान ड्यूटी पेड पाई गई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क , 34(2), 36 एवं 59 (क) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस बड़ी विभागीय कार्रवाई में मुख्य आरक्षक रामेश्वर राठिया, आरक्षक दिनेश्वर सिंह व मोहन लाल चौहान का विशेष योगदान रहा,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें