होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

प्रेमी की बाँहों में समाने पत्नी ने रची खौफनाक साजिश,पति समेत दो अन्य भी हो गए इसके शिकार…….

143

जांजगीर चाम्पा / प्रेमी की बाँहों में समाने पत्नी ने रची खौफनाक साजिश,पति समेत दो अन्य भी हो गए इसके शिकार,यार के साथ यारी निभानी पड़ गई भारी, दरअसल जहरीली शराब पीने से 2 सगे भाई समेत 3 लोगों कि मौत का मामला, मौत के रहस्य से उठा पर्दा, मृतक युवक की पत्नी ही निकली कातिल, अवैध संबंध का राज छुपाने के लिए पत्नी ने ही, प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की रची थी साजिश, आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार !

रिश्तो के कत्ल करने के लिए साजिश रचने की यह दास्तान है जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम परसाही बाना की , दरअसल अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम परसाही बाना में रहने वाले संतकुमार का विवाह, ग्राम परसाही बाना के ही रहने वाली जयंती के साथ हुआ था, लेकिन जयंती ग्राम ठड़गाबहरा के रहने वाले प्रेमसागर से प्रेम करती थी, और इसकी भनक जयंती के पति संत कुमार को लग गई थी,

जिसे लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहता था, जिससे परेशान होकर जयंती ने अपने प्रेमी प्रेमसागर के साथ मिलकर, अपने पति को रास्ते से हटाने के व उसकी हत्या करने के लिए साजिश रचा था, और अपने पति संतकुमार के शराब में जहर मिला दिया था, 4 सितंबर को संतकुमार और उसके छोटे भाई सनत कुमार और उसके दोस्त जितेंद्र कुमार सोनकर तीनों ने ही जहर मिला शराब पी लिया था,

जिसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें गंभीर हालत में अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने संत कुमार और सनत कुमार को मृत घोषित कर दिया था, वहीं जितेंद्र कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए बिलासपुर जिला भेजा गया था, लेकिन बिलासपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी भी मौत हो गई थी, अकलतरा पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया था और मामले की विवेचना कर रही थी,

विवेचना के दौरान पुलिस को सफलता मिली है, और अब इस मामले से खुलासा हुआ है कि, अवैध संबंध का राज उजागर होने से जयंती ने ही अपने प्रेमी के साथ पति को करने के लिए साजिश रची थी, अकलतरा पुलिस ने अब आरोपी पत्नी जयंती और उसके प्रेमी प्रेम सागर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है !

विवाह के बाद भी अपने प्रेमी से अवैध संबंध बनाये रखने के जूनून में एक सुहागन ने अपने ही बसेबसाय घर को उजाड़ डाला है, और अपने माथे पर अपने ही पति के कत्ल करने का दाग लगा लिया है, तो वहीं इस खौपनाक साजिश से तीन परिवारों का चिराग असमय ही बुझ गया…….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें