होम Chhattisgarh रायगढ़

गौरीशंकर मंदिर के ऐतिहासिक झूला उत्सव का विधायक प्रकाश नायक ने किया उद्घाटन……

68

रायगढ़ / चलित भव्य झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र रायगढ़-स्थानीय गौरी शंकर मंदिर के ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेला उत्सव का विधायक प्रकाश नायक के हाथो भगवान गणेश के प्रतिमा की विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर किया गया।वही उन्होंने इस अवसर पर समस्त प्रदेश एवम जिलेवासियों को जन्माष्टमी उत्सव की शुभकामनाए प्रदान करते हुए आमजन के सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की।

गौरतलब हो कि गौरीशंकर मंदिर के ऐतिहासिक झूला उत्सव का शुभारंभ वर्ष 1957-58में सेठ किरोड़ीमल द्वारा शुभारंभ किया गया था।जिसके उपरांत जन्माष्टमी पर्व पर यह आयोजन अनवरत जारी है।जिसे लेकर रायगढ़ जिले ही नही अपितु दूसरे जिले एवम राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुप्रसिद्ध जन्माष्टमी मेला देखने पहुंचते है।

जिनके लिए शहर के समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।विदित हो कि 5दिवस तक होने वाले ऐतिहासिक मेले के आयोजन में भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहती है।इस वर्ष भी संचालक मंडल द्वारा श्रद्धालुओ के दर्शन हेतु चलित प्रतिमा लगाई गई है।जिनमे शिव बारात,भगवान विष्णु की शेष सैय्या सहित अन्य झाकियां श्रद्दालुओ को आकर्षित करेंगी।

इनकी रही उपस्थिति- आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित गणमान्य नागरिकों में राजेश भारद्वाज,राजेश मोड़ा,मयंक मोड़ा,दिनेश शर्मा,विनोद शर्मा,राजीव बोहीदार, बिक्की शर्मा,मनीष देवांगन,राजेश अग्रवाल सहित संचालक मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें