होम Chhattisgarh रायगढ़

क्रिकेट के खेल में भी आगे है रायगढ़ की बेटियाँ-सुनील रामदास

54

रायगढ़/रायगढ़ जिले की बेटियों ने खेल के क्षेत्र में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। सुनील रामदास ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मनसा साव और भूमि मैत्री दोनों बेटियों ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में स्थान बनाकर पूरे जिले का शीश गर्व से ऊंचा किया है,

बीसीसीआई के निर्देश और सीएससीएस का कदम-भारतीय क्रिकेट प्रबंधन संघ (बीसीसीआई) के निर्देश पर, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए अंडर-19 टीम का चयन किया। इस चयन में रायगढ़ की मनसा साव और भूमि मैत्री का नाम भी शामिल है।

कैंप में सहभागिता- इन खिलाड़ियों ने रायपुर में आयोजित कैंप में भाग लिया और उसके बाद वे अंडर-19 टीम में चयनित हो गईं। मनसा साव को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है, जो उनकी नेतृत्व क्षमताओं का परिचायक है।

सुनील रामदास की प्रशंसा- सुनील रामदास ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह महिला क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण कदम है,लड़कियों में खेल के प्रति रुझान बढ़ रहा है और यह अच्छे संकेत हैं,इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है, जो कि लड़कियों को सशक्त बनाता है। इसलिए लड़कियां भी खेल में आगे बढ़ रहीं हैं, अतः खेल के प्रति बढ़ता रुझान समाज के लिए सकारात्मक है। खेल सुविधाओं में वृद्धि से नए प्रतिभावान खिलाड़ी पैदा होंगे,

प्रेरणा का स्रोत- मनसा और भूमि की उपलब्धियां अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन सकती है। इनकी उपलब्धियां  यह सिद्ध करती हैं कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं और खेल में भी वे अपना मुकाम हासिल कर सकती हैं,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें