होम Chhattisgarh अंबिकापुर

डबरी में तैरती हुई मिली तीनों लड़कियों की लाश–

66


अंबिकापुर /सरगुजा जिले के ग्राम बकना कला में शनिवार को 3 बच्चियों की लाश डबरी में मिली है,तीनों बच्चियां शुक्रवार दोपहर से लापता थीं,पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है, मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र का है,


मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम बकना कला में शुक्रवार दोपहर को गांव की 3 लड़कियां डबरी में नहाने के लिए गई थीं, उन्होंने डबरी में जाने की बात घरवालों को नहीं बताई थी इनमें से एक बच्ची 5 साल, दूसरी 9 साल और तीसरी लड़की की उम्र 15 साल थी,

तीनों नहाने के लिए पानी में उतरीं लेकिन उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और तीनों की डूबकर मौत हो गई,शाम तक तीनों लड़कियां घर नहीं लौटीं, तो उनके घर में कोहराम मच गया,

तीनों के परिवार वाले बच्चियों को ढूंढने के लिए निकले,रातभर ढूंढने पर भी लड़कियों का कुछ पता नहीं चला,सुबह कुछ कुंदी बांध की ओर गए हुए थे, जहां पास में ही बनी डबरी में तीनों लड़कियों की लाश उन्होंने तैरती हुई देखी, गांववालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी,

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों लड़कियों की लाश को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें