रायगढ़ / रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी लारा के कोल हैंडलिंग प्लांट के वाटर टैंक में एक ठेका मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी सी फ़ैल गयी है,मृतक के हेलमेट पहने और शव के कपड़े और जूते वगैरह सही हालत में देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ऐसा हंगामा किया कि वहां देर रात तक पुलिस को मोर्चा सम्हालने जाना पड़ा,
वहीं कुछ देर बाद शाम को एनटीपीसी के जमा होने वाले गंदे पानी के टैंक में सेफ्टी हेलमेट पहने एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती लाश देखी गई,वाटर टैंक में उतरने के लिए बने लोहे की सीढ़ी में बंधे फंदे पर झूलते शव को देखने भीड़ लगी तो उसकी शिनाख्त दानीराम गुप्ता के रूप में हुई,कामगारों ने इसकी सूचना एनटीपीसी के अधिकारियों को दी और साथ ही इसकी जानकारी पुसौर थाने को दी गई,
सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपने दलबल के साथ मौके पर जाकर मौका मुआईना किया तो पाया कि सेफ्टी हेलमेट पहने दानीराम के कपड़े साफ सुथरे और व्यवस्थित थे तो जूते के रस्सी तक बंधे थे,शव की हालत को देख कामगारों में ही कानाफूसी शुरु हो गई थी कि मामला गड़बड़ है, वहीं मृतक के परिजन जब घटना स्थल पहुंचे तो मामला गर्मा गया, क्योंकि उनके साथ गए आसपास के ग्रामीण एनटीपीसी गेट के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे,
क्योकि गुप्ता परिवार को यकीन नहीं हो रहा कि दानीराम खुदकुशी जैसा आत्मघाती कदम भी उठा सकता है, इसी तरह दानीराम के साथ काम करने वाले साथियों का कहना है कि शाम 5 बजे एनटीपीसी में नाश्ता करने के दौरान उसके चेहरे और बातचीत में किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी इसलिए वह आत्महत्या नहीं कर सकता ?
वही पुसौर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव का का कहना है कि मृतक के शव पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि मामला सुसाईड का है या फिर कुछ और-????????