होम Chhattisgarh सारंगढ़ /बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने की शिरकत,खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार का किया वितरण……..

87

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्तर में हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल अंतर्गत सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में दो दिवसीय खेल का आयोजन किया गया था,सर्वप्रथम समस्त अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए तत्पश्चात संबोधन हुआ,

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े में संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजित कराए जा रहे हैं, जो खुशी की बात है आज छत्तीसगढ़ में लगातार छत्तीसगढ़ के खेल एवं परंपराओं को बढ़ाने हमारे प्रदेश के मुखिया ने पहल की है,

जिसमें सभी वर्ग भाग ले रहे हैं जिस खेल को हम सब भूल गए थे उसे अब सब जान रहे हैं, इस तरह छत्तीसगढ़ सरकार लगातार सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही है, इतनी बड़ी संख्या में आप सब खेल में भाग लेने पहुंचे और खेल को सफल बनाएं सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं,

इसी तरह खेल कर जिला से राज्य स्तर में माता-पिता एवं हमारे जिले का नाम रोशन करें मैं यही कामना करती हूं, अपने माता-पिता एवं हमारे जिले का नाम रोशन करें मैं यही कामना करती मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने विजेता खिलाड़ियों, आयोजकों, राजीव युवा मितान क्लब के प्रभारी सदस्यों, जोन प्रभारियों, प्रशिक्षण अधिकारियों एवं व्यवस्था से जुड़े फार्मासिस्ट एवं अन्य अधिकारियों को पुरस्कृत किया,

इस अवसर पर राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य पुरषोत्तम साहू, जिला पंचायत रायगढ़ की सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, नगरपालिका सारंगढ़ की अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, जनपद पंचायत की अध्यक्ष मंजू मालाकार, गोल्डी नायक, विष्णु चन्द्रा, राजीव युवा मितान क्लब के प्रभारी महेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें