होम Chhattisgarh बलौदाबाजार

सनकी पति को अपने खुबसूरत पत्नी के चरित्र पर था शंका,इसलिए कर डाला ये काण्ड–

95

बलौदाबाजार/ सनकी पति को अपने खुबसूरत पत्नी के चरित्र पर शक था इसी वजह से उसने चाकू से पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दिया, दरअसल जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र में आरोपी अपनी पत्नी को भाजी तोड़ने के बहाने खेत ले गया और वहां उसने पूरी वारदात को अंजाम दे दिया,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मल्दी निवासी राजेश चौहान की शादी जून महीने में ही गेयतरा निवासी ममता से हुई थी, शादी के 2 महीने बाद तक सब कुछ ठीक था, राजेश गुजरात में मजदूरी करता था मगर शादी के बाद से वह वापस नहीं गया था कहा जा रहा है कि शादी के 2 महीने बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया आए दिन राजेश से ममता से झगड़ा करता था कई बार मारपीट कर चुका था,

पता चला है कि आरोपी को पत्नी के चरिर्त्र पर शक था उसे लगता था किउसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध है इस बात की जानकारी ममता ने अपने मायके वालों को दी थी, मगर मायके वालों की समझाइश के बाद वह अपनी पति के साथ ही गांव में रहती थी, इस बीच 15 दिन पहले ममता अपने मायके आ गई थी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,

और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया मगर भागते वक्त आरोपी को चोटें आई थीं इसलिए उसे पलारी के अस्पताल में ले जाया गया वहीं पुलिस ने उससे पूछताछ की मगर आरोपी अब तक ये कबूल नहीं कर रहा है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है वह बार-बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें