होम Chhattisgarh कोरबा

एंकर सलमा खान का कंकाल तलाशने के लिए सड़क की खुदाई करने पहुची टीम……..

77

कोरबा /कोरबा में एक स्थानीय चैनल में काम करने वाली एंकर सलमा खान का कंकाल तलाशने का प्रयास एक बार फिर शुरू हो गया है,कोरबा दर्री मार्ग पर भवानी मंदिर के सामने सड़क की खुदाई करने के लिए साजो सामान के साथ गाड़ियां पहुंच गई हैं,यातायात अवरुद्ध ना हो इसलिए सड़क के एक हिस्से से आने-जाने की सुविधा प्रदान की गई है,


आपको बता दें कि एक लगभग पांच वर्ष से लापता सलमा खान की हत्या के जुर्म में मधुर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसके निशान देही पर उस स्थान की खुदाई की जा रही है जहां उसको दफनाया गया था, वह 5 वर्ष पहले शव को मधुर साहू ने जहां दफनाया था वह हिस्सा सड़क मैं आ गया जिसके कारण अब सड़क की खुदाई करनी पड़ रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें