होम Chhattisgarh रायगढ़

गावं में घुमती मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस ने सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाया…..

78

रायगढ़ / जिसका कोई नहीं उसका पुलिस है यारों ये बात एक बार फिर चरितार्थ होते दिखी है, दरअसल रायगढ़ जिले के धरमजागढ़ एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में घरघोड़ा पुलिस मानवता की मिसाल पेश करते हुए गुम हुई महिला को सुरक्षित अपने पास रखकर खाना खिलाया बल्कि उसे उसके परिजनों तक भी पहुचाया,

मिली जानकारी के अनुसार जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में पिछले चार पांच दिनों से रायकेरा क्षेत्र के लोगो ने मानसिक रूप से कमजोर महिला के घूमने के सूचना ग्रामीणों ने घरघोड़ा थाना को दी गई,

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने उक्त महिला को सुरक्षित लेकर थाना ले आये, और दो दिनों से थाना में रख कर खाना खिलाने के साथ कपड़े की व्यवस्था की गई,

साथ ही महिला के परिजनों की पता तलाश भी शुरू की गई, इसी बीच तलाश के दौरान महिला की पहचान श्रीमती सुन्दरमति बरिहा पति लकेश्वर बरिहा उम्र 45 वर्षीय कटाइपाली थाना सराईपाली जिला महासमुद की रहनेवाली है,

पता मिलने के बाद थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने सरायपाली थाना से संपर्क किया तो पता चला कि थाना में महिला की गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है,

संबंधित थाना में महिला के जानकारी देकर परिजनों को बुलाया गया और ससम्मान महिला को परिजनों को सौंपा गया है,एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस के इस सामाजिक भागीदारी के कार्य को लेकर परिजनों ने घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा व पूरी टीम को परिजनों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें