बिलासपुर / बिलासपुर जिले के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में वहां पढ़नेवाली छात्राओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें छात्राओं के एक गुट ने दूसरे गुट के तीन छात्राओं को कमरे में बंदकर उसके साथ मारपीट की है, पीड़ित छात्रा के परिजनों की शिकायत के बाद शाला प्रबंधन ने आरोपी छात्राओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई के बजाय उन्हें ही टीसी लेकर विद्यालय छोड़ने की धमकी दे डाली,
लिहाजा पीड़ित छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के अलावा बाल कल्याण समिति से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है, मामले में सरकंडा थाने में अपना बयान दर्ज कराते हुए पीड़ित छात्रा ने कहा कि मैं विद्या निकेतन अंग्रेजी मीडियम स्कूल चिंगराजपारा में कक्षा नवमीं की छात्रा हूँ,
मेरी कक्षा सुबह 07:30 बजे से 12:00- तक लगती है, तथा हिन्दी मीडियम वालों का स्कूल 12:00 से 05:00 बजे तक लगता है,मैं 15 अगस्त को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस करने के लिये हिस्सा ली हूँ, इसका रिहर्सल हम लोग स्कूल में ही करते हैं,
दिनांक 11.09.2023 को डांस में हिस्सा लेने वाले हम सभी छात्राएं बेंच को ऊपर नीचे जमा दिए थे ताकि प्रैक्टिस के लिए जगह बना सकें,बाद में स्कूल की छुट्टी होने पर जब हम अपना बैग लेने अपने क्लासरूम में गए तो हिंदी मीडियम की 6-7 लड़कियों ने हम तीन छात्राओं को कमरे में बंद कर दिया और बोलने लगे कि पहले बेंच जमाओ फिर जाना,
हमने भागने की कोशिश की तो हमें पकड़ लिया और हाथ मुक्का से मारते हुए गंदी गंदी गालियां देने लगी,उन्होंने हमारा बैग खींचकर हमारे कपड़े उतारने की भी कोशिश की बोलने लगे कि बेंच गंदा है, अपने कपड़े उतार कर साफ करो,इस दौरान उन्होंने मुझे बेइज्जत करने की नीयत से मेरे साथ अश्लील हरकत की, तभी हिंदी मीडियम की एक टीचर उस तरफ आई तो वो लड़कियां भाग गयीं और उल्टे धमकी दी कि तुम तीनों स्कूल से बाहर निकलो, वरना अपने भाइयों को बुलवाकर तुन तीनों को उठवा लेंगे,
जब मेरे पापा मुझे लेने स्कूल पहुंचे तो उन्होंने मेरे शरीर पर लगे चोटों को देखकर मुझसे पूछा तो मैं उनको सारी बात बताई,तब वे मुझे लेकर प्रिंसिपल रचना सोनी मैडम से शिकायत करने गए तो मैडम ने कहा यहां मत चिल्लाओ,अपनी लड़की को यहां से ले जाओ,यहां नहीं पढ़ाना तो टीसी ले जाओ, इसके बाद वो अपने पिता के साथ घर आ गयी,
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि इस घटना से उनकी बच्ची सदमे में है,उसकी हालत ऐसी नहीं है कि वो स्कूल जा सके,सरकंडा पुलिस से उन्हें कोई मदद नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर संजीव झा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से न्याय की गुहार लगाते हुए बाल कल्याण समिति से आरोपी छात्राओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है,
इधर मामला सामने आते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए बाल कल्याण समिति बिलासपुर ने तत्काल विद्या निकेतन स्कूल की प्राचार्य और आरोपी छात्राओं को नोटिस जारी कर प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है, विद्यालय में एक साथ पढ़ने के दौरान विद्यार्थियों के बीच मन मुटाव होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जिस तरह कथित छात्राओं ने पीड़ित छात्राओं को कमरे में बंदकर उनके साथ मारपीट की, अश्लील गालियां दी और बेइज्जत करने की नीयत से उनके कपड़े भी उतारने की कोशिश की इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता,
साभार…..