होम Chhattisgarh रायगढ़

एनएच 49 में तेज रफ्तार कार व बाईक में जोरदार भिडंत,बाईक सवार ग्रामीण की मौके पर ही हो गई मौत………

155

रायगढ़/रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के एनएच 49 में तेज रफ्तार कार चालक ने बाईक सवार ग्रामीण को जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई,मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़-खरसिया मार्ग में एनएच 49 में भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कांसीचुंआ के पास तेज रफ्तार कार चालक ने बाईक सवार एक ग्रामीण को जोरदार ठोकर मार दी,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई,

इस हादसे में बाईक साथ ही साथ कार के परखच्चे उड़ गए, बताया जा रहा है कि बाईक सवार ग्रामीण खरसिया की तरफ जाते समय एक भारी वाहन को ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान खरसिया की तरफ से आ रहे कार क्रमांक cg 04 NS 6248 से आमने सामने भिडंत हो गई,

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,घटना के बाद भुपदेवपुर पुलिस टीम मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर PM के लिए जिला अस्पताल भिजवा कर आगे की जाचं में जुट गई है फिलहाल मृतक की शिनाख्ती नहीं हो पाई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें