रायगढ़ /हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-घरघोड़ा नेशनल हाईवे में पावरग्रिड के पास सड़क से नीचे 30 फीट गहरे खेत में केमिकल टैंकर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई, केमिकल टैंकर गुजरात से पश्चिम बंगाल जा रही थी,
दरअसल जिले के घरघोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि घरघोड़ा से 4 किलोमीटर पहले पावरग्रिड के पास मुख्य मार्ग के किनारे कोई टेंकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है,सूचना पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि केमिकल टैंकर (क्रमांक. एनएल 01 के 9957) रोड किनारे लगभग 30 फीट नीचे में पलटी थी और उसका चालक केबिन अंदर फंसा था,
वर्दीधारियों ने लोगों की मदद से जब बेसुध चालक को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला तो वह मृत हालत में मिला,
पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान बिहार प्रान्त के भोजपुर निवासी पंकज सिंह आत्मज रामनारायण सिंह (39 वर्ष) के रूप में हुई,पुलिस ने टैंकर की जांच की तो वह केमिकल से भरी दिखी। वहीं, ईएफसी लॉजिस्टिक्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड लिखी टैंकर की पतासाजी करने पर खुलासा हुआ कि वह गुजरात से पश्चिम बंगाल जाने रवाना हुई थी,
एनएच में टैंकर पलटने से मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजते हुए पुलिस ने उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई, साथ ही धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए जांच पड़ताल भी जारी है,