धमतरी / कैचमेंट एरिया में हुई झमाझम बारिश से गंगरेल बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, 32.150 टीएमसी क्षमता वाले इस बांध में अब तक 25.767 टीएमसी पानी भर चुका है, जो कुल जलभराव का 80.75 फीसदी है,दुधावा बांध के 88 फीसदी भरने के बाद यहां से डिस्चार्ज की मात्रा बढ़ाकर 1996 क्यूसेक कर दिया गया हैं,
धमतरी जिले में अगस्त के महीने में फिर बार मानसून मेहरबान हो गया है, पिछले चार दिनों से अंचल में रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है,खासकर गंगरेल और दुधावा बांध के कैचमेंट एरिया में रूक-रूककर अच्छी बारिश हो रही है, जिसका पानी तेजी से जलाशय में आ रहा है,
बांध के कंट्रोल रूम के मुताबिक 32.150 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में 25.767 टीएमसी पानी भर चुका है,यह कुल जलभराव का 80.75 फीसदी हैं,कैचमेंट एरिया से अब भी बांध में 3 हजार 418 क्यूसेक पानी आ रहा है, यहां एक जून से लेकर अब तक 7.935 टीएमसी पानी की आवक हो रही है,,,,,