होम मध्यप्रदेश

पबजी गेम खेलने के चक्कर में बेटे ने कर दिया ये काण्ड……..

174

मद्यप्रदेश /मध्यप्रदेश के झांसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,यहाँ एक युवक को मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर पिता ने टोका तो गुस्से में युवक ने अपने मां-बाप को तवे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है कि अपने कमरे में सो रहे शिक्षक पिता और मां को लोहे के तवे और डंडे से पीट-पीटकर मार डाला,

मामले में परिवार के लोगों का कहना है कि युवक पबजी गेम खेल खेल कर अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था,वह बीते दिन भी मोबाइल पर गेम खेल रहा था,गुस्साए पिता ने उससे मोबाइल छीना और घर में छुपा दिया, जिसके बाद युवक नाराज होकर अपने कमरे में चला गया, लेकिन देर रात को उसने सोते मां-बाप पर हमला कर दिया,अपने कमरे में सो रहे शिक्षक पिता और मां को लोहे के तवे और डंडे से पीट-पीटकर मार डाला,

मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के बंगरा निवासी लक्ष्मी प्रसाद झा पलरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थे,वह अपनी पत्नी विमला और इकलौते बेटे अंकित के साथ पिछोर में रहते थे,तीन बेटियों में बड़ी बेटी नीलम एवं सुंदरी की शादी हो चुकी जबकि छोटी बेटी शिवानी उरई में रहकर पढ़ाई करती है, झांसी में ही रहने वाली बड़ी बेटी नीलम के मुताबिक अंकित को पबजी गेम खेलने का आदी था, इस बात पर उसे पिताजी अक्सर टोकते थे वह उससे मोबाइल भी छीन लिया करते थे,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें