होम राष्ट्रीय

पेट दर्द होने पर नाबालिग को अस्पताल लेकर गई मां, मगर जांच में सामने आई ये बात….

110

नई दिल्ली / यूपी के उन्नाव जिले में एक मां अपनी नाबालिग बेटी को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लेकर पहुंची,मगर डाक्टरों ने जब उस बच्ची की जांच की तो मां पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई,

जानकारी के मुताबिक सफीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला अपनी नाबालिग लड़की के पेट में दर्द का इलाज कराने सीएचसी सफीपुर गई थी, जहां डाक्टरों ने किशोरी को देखा और फिर उसे महिला डॉक्टर के पास भेज दिया,

जहां पर किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया, बताया जा रहा है कि लड़की पेट से है, इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं थी और वह अक्सर पेट दर्द की शिकायत करती रहती थी,ऐसे में मां अपनी लड़की को अस्पताल लेकर गई थी, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया है,

मामले में सफीपुर थाना प्रभारी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है,पीड़ित किशोरी की मां अपने मायके में रहती थी और उसी गांव का एक युवक जो रिश्ते में किशोरी का मामा लगता है, उस पर किशोरी से संबंध बनाए जाने का आरोप लगाया है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें