बलौदाबाजार / बलौदाबाजार जिले से फिर शिक्षा जगत को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है यहाँ एक शिक्षक का नशे में धुत होकर हंगामा मचाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, वाइरल वीडियो का (HCNnews पुश्टी नहीं करता) दरअसल जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धोराभांठा के मिडिल स्कूल का यह शिक्षक नशे में धुत होकर बाजार में हुड़दंग करता दिखाई दे रहा है,
मिली जानकारी के अनुसार इधर स्कूल लगाने के बाद स्कूल में बच्चे शिक्षक का इंतजार करते रहे और उधर शिक्षक नशे में धुत्त होकर बाजार में ही पड़ा रहा, नशेड़ी शिक्षक को स्कूल जाने की हालत में नहीं दिख रहा था,वही सोशल मीडिया पर नशे में धुत्त शिक्षक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, नशे में धुत्त शिक्षक संत राम दीवान का यह वीडियो भवानीपुर के बाजार का बताया जा रहा है,