होम Chhattisgarh अंबिकापुर

नवजात बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी,पुलिस ने मर्ग कायम कर जाचं शुरू कर दी है…

77

अंबिकापुर/अंबिकापुर जिले में नवजात बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है, इधर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्चे का शव अपने कब्जे में ले लिया हैं और आगे की जांच में जुट गई हैं मामला दरिमा थाना इलाके का हैं,

दरअसल, सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर गांव में नवजात बच्चे का शव मिला हैं,वही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नवजात बच्चे का शव देखते ही पुलिस को सूचना दी गई, इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कर मर्म कायम कर लिया हैं,

मामले में डीएसपी ग्रामीण अंबिकापुर अखिलेश कौशिक ने बताया कि दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम मुकुंदपुर में एक नवजात शिशु का शव मिला हैं,जिसका पीएम कराया गया हैं और मर्म कायम करके जांच में लिया गया हैं,प्रथम दृष्टया स्पष्ट हो रही हैं कि, किसी के द्वारा अवैध संबंध से हुए नवजात बच्चे को लाज व भय की वजह से फेंक दिया गया होगा, जिसकी जांच की जा रही है जांच के बाद आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें