होम मध्यप्रदेश

उफनते पुल पार करते समय महिला समेत तीन लोग बहे………

100

मध्य प्रदेश /मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे नदी नाले उफान पर है,एक ओर जहाँ मौसम विभाग ने भी कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है,वही कुछ लोग जानबूझकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है,कुछ ऐसा ही मामला प्रदेश के मंडला और सिवनी जिले से सामने आया है,जहां पुल पार करते समय एक महिला और दो युवक नदी के तेज बहाव समा गए, तो वहीं दूसरी तरफ एक युवक बाइक सहित पुल के बीचो बीच फंस गया,

दरअसल बाढ़ के पानी से उफनते नाले में एक महिला और दो पुरुषों के बहने का वीडियो सामने आया है,वीडियो मोहगांव थाना क्षेत्र के चाबी ग्राम के रोहा नाला का बताया जा रहा है,जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल पर 2 फीट ऊपर पानी होने के बाद भी दो पुरुष और एक महिला पुल को पार कर रहे हैं,

लेकिन अचानक पार करते समय तीनों अनियंत्रित होते हैं और तीनो के तीनो ही पुल में बह जाते हैं, इस हादसे में दोनों पुरुष तो बच जाते हैं, लेकिन महिला बह जाती है जिसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है, जिसकी तलाश जारी है, फिलहाल मोहगांव पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें