अंबिकापुर / पुरे छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है, कई जगहों पर नदियां खतरों के निशान से उपर बह रही है, वहीं छोटे-छोटे पुल पुलिये भी लगातार उफन रहे हैं ऐसे में लोग खतरे के बावजूद अपनी जान को हथेली में लेकर इन नालों को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं,
ऐसा ही एक नजारा अंबिकापुर में देखने को मिला जहां उफनते नाले के बीच बाईक से उफनते नाले को पार कर रहा युवक पानी की तेज धार में बह गया, घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, बताया जा रहा है कि ये घटना दरिमा थाना भेत्र के छिंदकालो का है। हालांकि युवक खुशकिस्मत रहा, कि उसके हाथ में पेड़ की एक डाली आ गयी, जिसे पकड़कर वो किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा,
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर में पिछले 24 घंटे से रूक-रूककर बारिश हो रही है,बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी खतरे के निशान को पार कर गया है,छिंदकालो के पास सड़क के नीचे बहने वाले नाले में अचानक से उफान आ गया, पानी खतरे के निशान को पार कर के बहने लगा,
पानी का रौद्र रूप देखकर लोग दोनों छोर पर खड़े होकर पानी के बहाव के कम होने का इंतजार करने लगे, लेकिन एक युवक खतरों से खेलने पर उतारू हो गया,वो बाइक लेकर पानी के तेज बहाव में आगे बढ़ने लगा, अभी उसने बाइक पहिया आगे बढ़ाया ही था, कि पानी के तेज बहाव में बह गया,पहले तो युवक ने संभलने की कोशिश की, लेकिन युवक को पानी ने संभलने का मौका नहीं दिया,