होम Chhattisgarh रायपुर

शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,40 नग दोपहिया वाहन बरामद–

57

रायपुर /रायपुर पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर पकड़ा है जो पेशे से इंजीनियर है,और उसने प्रोफेशनल तरीके से शहर के अलग-अलग जगहों से 40 बाइक चोरी की है, इतना ही नहीं आरोपी चोरी किये गए सभी बाइक से बिज़नेस भी कर रहा था. वह चोरी की बाइक्स को रैपिडो में चला रहा था,

बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक को एक स्थान से चोरी कर दूसरे स्थान पर जाकर चोरी की पहली गाड़ी को उसी स्थान पर छोड़कर दूसरे स्थान में खड़े दोपहिया वाहन को ले जाता था, शातिर चोर के खिलाफ अलग-अलग थानों में बाइक चोरी का मामला दर्ज है,

दरअसल जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी से परेशांन पुलिस ने एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया गया,और वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई,और टीम की मेहनत रंग लाई, और फिर पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है,

जिस पर बताये गए हुलिये के व्यक्ति और वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया, पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल वर्मा निवासी खरोरा बताया,जब उससे बाइक के कागजात के संबंध में पूछताछ किया गया तो वह गोल मोल जवाब देकर गुमराह करने लगा और कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया,

जिसके बाद उससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने बाइक चोरी का होना बताया, बाइक चोरी की अन्य घटनाओं के पूछताछ करने पर उसने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 40 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से 40 बाइक जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है,अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें