होम राष्ट्रीय

वहसी दरिंदों ने मोहरर्म की मातमी जुलूस देखने निकली नाबालिग लड़की को अगवाकर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम–

116

नई दिल्ली /बिहार में अररिया जिले के नरपतगंज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां मोहरर्म की मातमी जुलूस देखने निकली नाबालिग लड़की के साथ 2 वहसी दरिंदों ने अगवाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है , घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है,

घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,वही पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने वहशी दरिदों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है, दरअसल ये पूरा मामला अररिया जिले के नरपतगंज की है,

जहां मोहर्रम के मौके पर मातमी जुलूस निकला गया था उसी दौरान जुलूस देखने बाहर निकली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अचानक गायब हो गई,जिसके बाद लड़की परिजनों उसकी खोजबीन शुरू की तो पास के खेत में नाबालिग युवती नग्न अवस्था में पड़ी मिली,वहीं पर दो लड़के लोगों को आते देख भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें शोर मचाने पर आसपास के लोगों पकड़ लिया,

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अशफाक और मोहम्मद मुमताज के रूप में की गई ,उनमे से एक आरोपी नरपतगंज थाना के पथराहा पंचायत के मोती टप्पू वार्ड का निवासी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें