श्री गोपाल जी एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास की कार्यकारिणी निर्वाचन में प्रबंधक न्यासी गोविन्द अग्रवाल, न्यासी अजीत पाण्डेय को कोषाध्यक्ष एवं न्यासी शरद अग्रवाल को सचिव पद पर मिली जिम्मेदारी…..
सक्ती/सक्ती जिले के चंद्रपुर स्थित प्रसिद्ध श्री गोपाल जी एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई. मंदिर न्यास न्यासियों के दायित्व व विभिन्न विकास कार्य पर चर्चा के साथ अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए भावी योजनाओं पर, स्कुल सम्बन्धी विषय पर चर्चा हुई. साथ ही 5 वर्ष में होने वाले कार्यकारणी पदाधिकारी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ. इस चुनाव में न्यासी गोविन्द अग्रवाल पर पुनः न्यासी जनों ने विश्वास जताते हुए सर्वसम्मत हो अपनी सहमति दिया. वही न्यासी अजीत पाण्डेय को कोषाध्यक्ष एवं न्यासी शरद अग्रवाल को सचिव पद पर पूर्ण सहमति दी गयी.
न्यास चुनाव एवं बैठक समाप्ति पश्चात प्रबंधक न्यासी श्री गोविन्द ने सभी न्यासियो के अटूट विश्वास पर उनके प्रति आभार जताया एवं विश्वास दिलाया की सभी के प्रेम, सम्मान एवं विश्वास को बनाये रखेंगे. वही कोषाध्यक्ष अजीत पाण्डेय, सचिव शरद ने सभी न्यासियो का आभार कहा एवं अपने पड़ निर्वहन को निष्ठा पूर्वक निभाने का कहा. उक्त चुनाव में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का सभी न्यासियो ने सहर्ष विश्वास जता अपना पक्ष जाहिर कर निर्वाचन में योगदान दिया.