होम Chhattisgarh सारंगढ़ /बिलाईगढ़

पानी से भरे पत्थर खदान में गिरी कार,महिला सरपंच व पति,सास ससुर समेत चार की मौत- हादसा या कुछ और…???

175

रायगढ़ / रायगढ़ से लगे सारंगढ़ जिले में टीमरलगा के पास एक kiya कार पानी से भरे पत्थर खदान में जा गिरी,जिसमे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो है वही इस घटना में उनकी 15 साल की बेटी बाल-बाल बची है,घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है ,

मिल रही जानकारी के अनुसार टिमरलगा निवासी महेंद्र पटेल अपनी पत्नी सरपंच पत्नी मीनू पटेल, माता-पिता एवं 15 साल की बेटी के साथ मंदिर दर्शन करने गए थे वापसी के दौरान बीती रात करीब 11:30 बजे कार रिवर्स करने के दौरान अनियंत्रित होकर पानी से भरे पत्थर खदान में कार जा गिर गयी।

इस हादसे में महेंद्र पटेल, पत्नी मीनू पटेल एवं माता-पिता की मौत की खबर है, वहीं महेंद्र पटेल की बेटी रोशनी पटेल कार से बाहर निकल जाने की वजह से सही सलामत बच गयी है , घटना की जानकारी मिलने के बाद सारंगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार व शवो को बाहर निकाल रही है, जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोतवाली टी.आई. के साथ पुलिस टीम घटना पर मौजूद हैं और कार व मृतकों को बाहर निकालने में जुटी हुई है… 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें