होम Chhattisgarh जशपुर

सड़क किनारे संदिग्घ हालत में मिला बाईक सवार का शव,पुलिस कर रही मामले की गहन पड़ताल……

99

जशपुर / जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के करूमहुआ पाखे तिकरा में सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने की खबर से इलाके भर में सनसनी सी फैल गयी है, युवक सड़क किनारे अपने मोटरसाइकिल के पास मृत पड़ा हुआ मिला था और उसके पुरे शरीर में कई जगह चोट के निशान है,जिसे देख मामला संदिग्घ लग रहा है,

दरअसल कल सुबह सड़क पर गुजरने वालों की नजर जब मोटरसायकल के साथ मृत पड़े हुए व्यक्ति पर पड़ी तो लोग सखते में आ गए,शव के जिस्म पर चोट के निशान के साथ साथ शव की बाईक में भी खून के धब्बे मौजूद थे,जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर पत्थलगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुँची,और मौका मुआयना कर कार्यवाई शुरू की तो मृतक की पहचान मेनचन्द सिदार(30) वर्ष के रूप में हुई,

वही मृतक की बाईक पर लगे खून के छींटे और आस पास की जमीन पर मिले निशान को देखते ही पुलिस को शक हुआ कि मृतक की हत्या हुई है,हत्या कहीं और हुई और पुलिस को गुमराह करने के लिए शब को यहाँ तक घसीट कर लाया गया है,पुलिस घसीटे गए जमीन पर निशान को फॉलो किया इसके बाद पुलिस के सामने मामले की कलई खुलती गयी,

पुलिस की जाचं में सामने ये आया कि शव को दीवानपुर की ओर से घसीट कर लाया गया है,पुलिस दीवानपुर पहुंची और गुड्डा सिंह नामक एक सख्श को हिरासत में ले लिया, क्योंकि इसके घर मे खून के निशान और कुछ मांसके लोथड़े पुलिस को मिले थे,

वही मामले में पत्थलगांव SDOP हरिश पाटिल ने बताया कि इस पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,एक आरोपी  और है जिसे गिरफ्तार करने टीम लगी हुई है, बहुत जल्द दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा,और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें