होम Chhattisgarh बिलासपुर

पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा पर दाव लगवाते 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,10 लाख नगद समेत 30मोबाइल फोन,10 लैपटाप एवं 10 एटीएमकार्ड जब्त…….

68

बिलासपुर / बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई करते हुए महादेव, अन्ना रेड्डी एवं ऑनलाइन सट्टा पर दाव लगवाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 10 लाख नगद जब्त किया है,आरोपियों से 30 नग मोबाइल फोन, 10 लैपटाप एवं 10 एटीएम भी जब्त किया गया है,साथ ही 275 से अधिक एकाउंट होल्ड कराकर लगभग 12 करोड़ 30 लाख रुपए सीज किए गए हैं,

यहाँ आरोपी बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों को ट्रेडिंग का बहाना कर उनके नाम पर फर्जी बैंक खाता खोलते थे, और इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा में करते थे,पुलिस ने ऐसे 24 एकाउंट की पहचान की है इन फर्जी एकाउंट में यूपीआई चालू करने के लिए कुछ मोबाइल दुकान वालों से मिलकर फर्जी सिम एकाउंट से लिंक करते थे,महादेव एप प्लैटफार्म से संबंधित 600 व्हीआईपी मोबाइल नंबर की पहचान की गई है जिनको डिएकटिवेट कराया जाएगा,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें