होम राष्ट्रीय

रोडवेज बस में युवती संग परिचालक कर रहा था ये काम,अय्याशी का वीडियो सामने आने पर गई नौकरी..

103

नई दिल्ली /यूपी के हाथरस रोडवेज बस में परिचालक की युवती के साथ अश्लील वीडियो वाईरल होने के बाद लोगों ने उस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है,ये वीडियो बस में बैठे किसी यात्री द्वारा बनाया गया था, इस पर विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है और चालक परिचालक की सेवा समाप्त कर दी,

दरअसल लखनऊ जा रही हाथरस डिपाे की रोडवेज बस में परिचालक चलती बस में एक युवती के साथ संबंध बना रहा था, जिसका एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया तो वही वीडियो बनाने के दौरान परिचालक की यात्री से नोकझोंक तक हो गई,और किसी ने इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वाईरल कर दिया (HCN news इस वीडियों की पुष्टी नहीं करता) घटना 10 दिन पुरानी बताई जा रही है, वीडियो वाईरल होने के बाद एआरएम ने कार्यवाई करते हुए बस के चालक और परिचालक की संविदा समाप्त कर दी है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें