होम Chhattisgarh जशपुर

बड़ी खबर:-देशी कट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के गिरफ्त में आये आरोपी…….

105

जशपुर /जशपुर जिले के तपकरा पुलिस ने दो युवकों देसी कट्टे वह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, दरअसल जशपुर जिले के तपकरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम लवाकेरा एवं उपर कछार नामनी चौक में मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों की परिवहन की रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाले सभी वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी,

चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग का अल्टो कार क्रमांक यू.पी. 16 जेड 1628 में 02 अज्ञात व्यक्ति देशी कट्टा रखकर ओड़िसा की ओर से बनडेगा उपर कछार नामनी रोड की ओर आने वाले हैं, मुखबिर की सूचना पर थाना तपकरा एवं बेरियर ड्यूटी में तैनात स्टाॅफ मुखबीर के बतायेनुसार ओडिसा की ओर से आ रही उक्त अल्टो कार को नाकाबंदी कर रोका और उनके वाहन की सघन तलाशी ली,

तलाशी के दौरान पुलिस को उनके कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस मिलने पर आरोपी शुभम यादव वह आरोपी सारंग को गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार आरोपी शुभम यादव पश्चिमी दिल्ली तो वही आरोपी सारंग मेरठ करने वाला बताया जा रहा है,फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें