होम Chhattisgarh रायगढ़

मोदी जी का संवाद-भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी “मेरा बूथ सबसे मजबूत,”

66


रायगढ़/भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रसाद नड्डा जी के मार्गदर्शन में, मध्यप्रदेश सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की उपस्थिति में भारत देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में भोपाल मध्यप्रदेश स्थित पूरे देश से आए हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने “मेरा बूथ सबसे मजबूत “”के तहत बूथ स्तरीय सम्मेलन में भाग लिया,

उपरोक्त कार्यक्रम में पूरे देश के सभी जिला मुख्यालयों, मंडल स्तरों पर, बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं ने अपने देश के प्रधान मंत्री और भाजपा के संगठन से जुड़े हुए आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से पार्टी हित में कार्यकर्ताओं ने मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत उन्हें सुना और उनके द्वारा दिए गए संबोधन को आत्मसात भी किया,

मोदी जी ने कार्यकर्त्ताओं को आम जनता के बीच पहुंच कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को बताने को कहा है और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर मुद्रा लोन,दिलाने में मददगार बनने को कहा है जिससे आम जनता भी केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभउठा सके,”पूरे देश से आए कार्यकर्ताओं ने भी अपने सवाल का जवाब मोदी जी से पूछा और उनका जवाब प्राप्त किया,


इस परिप्रेक्ष में रायगढ़ जिला भाजपा कार्यालय में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ ने अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी के मन की बात।को सुनकर आत्मसात किया। आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल भल्ला , राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत सोमावर, मुकेश जैन, विवेक रंजन सिन्हा, सुभाष पांडेय, आलोक सिंह, चंद्र प्रकाश (बब्बल पांडे,) विकाश केडिया,

रत्थू गुप्ता , ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, डिग्री लाल साहू, कृष्ण कुमार केशरवानी, अनुपम पाल, आशीष ताम्रकार, ब्रज किशोर शर्मा, शशिकांत शर्मा, नंदलाल मोटवानी, पवन शर्मा, मितेश शर्मा,पूनम सोलंकी, वन्दना केशरवानी, मेघा जटवार, लक्ष्मी विश्वास, मीनाक्षी मेहर, नेहा देवांगन, कल्पना यादव, संदीप क्षत्रिय, एवन मेहर, भूनेश साहू, श्रवण सीदार,जितेंद्र निषाद,प्रदीप खलखो,प्रदीप पटनायक,

शशी भूषण चौहान, सुनील कुजूर, शंकरबघेल, करन चौहान , वेदप्रकाश मिश्रा , ओमकार तिवारी, प्रवीण द्विवेदी, जगत राम चौहान, हेमकांत साहू, सतनाम सिंह, मनीष गांधी,खान, गौरव पटेलपरदेशी चौहान, अभिलाष कछवाहा , नीलमणि राठौर, रितेश जैन, संजय अग्रवाल, सुनील पटेल, साहिल मनियार, दीपक घोष, प्रेमलाल खंडेल, गोलू यादव, निकुंज शर्मा की उपस्थिति रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें