होम Chhattisgarh गौरेला/पेंड्रा /मरवाही

आसमान से गिरी आफत महिला समेत 12 बेजुबान बकरियों की गई जान,मौसम विभाग ने पहले ही जारी किया था चेतावनी……

94

गौरेला,पेंड्रा,मरवाही/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बकरी चराने जंगल में गई महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई वहीं 12 बकरियों की भी मौत हुई है, साथ ही गाज गिरने से 3 लोग झुलस भी गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मरवाही ब्लॉक के अंडी ग्राम में गांव की महिला अघनिया बाई मेश्राम बकरियों को चराने के लिए जंगल में गई हुई थी, तभी अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई,बारिश से बचने के लिए महिला बकरियों को लेकर एक पेड़ के नीचे रुक गई,

इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और महिला समेत सभी बकरियां इसकी चपेट में आ गईं और इससे महिला समेत 12 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई,

वहीं पेड़ के नीचे खड़े गांव अंडी के रहने वाले श्याम लाल, हेमंत नायक और प्रीति नायक भी झुलस गई, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें जिले में भारी वर्षा और बिजली गिरने की संभावना जाहिर की गई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें