बलौदाबाजार/ बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, इस दुर्घटना में जहाँ दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले उनके परिजनों की तलाश में जुट गई है,
मिली जानकारी के अनुसार बाईक सवार दो युवक बलौदाबाजार से रायपुर की तरफ जा रहे इसी बीच ग्राम कोदवा के पास बाईक सवार दोनों युवकों को एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,
घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी लाया गया है, सड़क दुर्घटना में मृत दोनों युवकों की शिनाख्त नही हो सकी है, बहरहाल पुलिस दुर्घटनाकारी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दोनों युवकों की शिनाख्त के साथ-साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है..