होम Chhattisgarh दुर्ग

सड़क धसने से मिट्टी तेल से भरा ट्रक पलटा,आस पास के लोगों में मिट्टी तेल की मची लूट……..

75

दुर्ग से -अर्जुन राजपूत की रिपोर्ट

दुर्ग/ सड़क धसने से मिट्टी तेल से भरा ट्रक पलटा,आस पास के लोगों में मिट्टी तेल की मची लूट,दरअसल दुर्ग जिले के वार्ड 02 केजू राइस मिल बजरंग नगर में सड़क धसने से मिट्टी तेल से भरा ट्रक पलट गया,ट्रक पलटने के बाद ट्रक से बहनेवाले मिट्टी के तेल को लूटने वहां के आसपास के लोगों में होड़ मच गई,

आस पास के सभी लोग मिट्टी के तेल को भर भर कर अपने घर ले गए,बताया जा रहा है कि वहां सड़क पर बना चेंबर कमजोर होने के कारण ट्रक का चक्का धस गया और लोडिंग की वजह से मिट्टी तेल की गाड़ी पलट गई,

ये पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं,हादसे के बाद आसपास के लोगों द्वारा ज्यादा से ज्यादा मिट्टी तेल लूटने होड़ मच गई ,इधर जानकारी मिलते ही 112 की टीम ने पहुंचकर लोगो को वहां से हटाया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें