होम Chhattisgarh कोरबा

बीमारी से परेशांन बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर दी जान,पुलिस शव को कब्जे ले आगे की कार्यवाई में जुट गई है…..

81

कोरबा /कोरबा शहर के कोतवाली थानांतर्गत फोकटपारा के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब रेल पटरी के बीच एक वृद्ध व्यक्ति की लाश कटी हुई अवस्था में पाई गई, मृतक का नाम पंचम सिंह ठाकुर है,जो अपनी कैंसर की बीमारी से काफी परेशान हो चुका है,

लंबे समय से उपचार चलने के बाद भी उसकी बीमारी में किसी तरह का सुधार नहीं आ रहा था,खाने-पीने में हो रही दिक्कत से परेशान होकर उसने खुद को समाप्त करने का निर्णय लिया और रेल पटरियों के बीच लेट गया, तभी मालगाड़ी पटरियों पर आई और उसके शरीर के दो टुकड़े कर दिए,

परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तब वे मौके पर पहुंचे,इतने में पुलिस भी वहां पहुंच गई और मृतक के पुत्र ने बताया,कि पिता का ईलाज रायपुर से लेकर भिलाई में किया गया लेकिन स्थिती में किसी तरह का सुधार नहीं आया,शायद यही वजह है,कि उन्होंने मालगाड़ी से कटकर अपनी जान दे दी, फ़िलहाल पुलिस शव को कब्जे ले आगे की कार्यवाई में जुट गई है…..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें