होम मुख्य समाचार

पीएम विकास योजना का लिंक भेज कपड़ा व्यापारी से 10 लाख रुपये की आन लाइन ठगी,जामताड़ा गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

192

गुजरात /सूरत/ पीएम विकास योजना का लिंक भेज कपड़ा व्यापारी से 10 लाख रुपये की आन लाइन ठगी,जामताड़ा गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दरअसल मोबाइल फोन हैक कर नेट बैंकिंग के यूजरनेम-पासवर्ड हासिल कर बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करने वाले कुख्यात जामताड़ा गिरोह के पांच सदस्यों को सूरत साइबर क्राइम पुलिस ने बिहार के रोहतास से गिरफ्तार किया है, रिंग रोड के एक कपड़ा व्यापारी के परिवार के एक सदस्य ने अपना मोबाइल फोन खोला और 10 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए,

साइबर क्राइम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के मूल निवासी और सूरत के गोडादरा सालासर रेजीडेंसी में रहने वाले 41 वर्षीय नवरतनदास सीताराम स्वामी रिंग रोड मिलेनियम मार्केट-2 में मोनिका सिल्क मिल्स के नाम से कपड़ा व्यवसाय चलाते हैं,

अपने गृहनगर गौशाला समिति सारंगपुर के व्हाट्सएप ग्रुप में 30 मई को परिवार के एक सदस्य ने पीएम विकास योजना का एक लिंक पोस्ट किया था, जब नवरतनदास ने इस लिंक को खोला तो मोबाइल हैक होना शुरू हो गया,फिर 11 जून को अचानक मोबाइल फोन पर खाते से काटे गए पैसों का ओटीपी आया और एक्सिस बैंक से 5-5 लाख रुपये की दो ट्रांजेक्शन हुई और कुल 10 लाख रुपये एचडीएफसी बैंक के खाते में ट्रांसफर हो गए,

साइबर क्राइम पुलिस ने इस तथ्य के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की सूरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एक आवेदन दायर किया था कि व्यवसायी के खाते से उसकी जानकारी के बिना पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, इस अपराध में, साइबर क्राइम पुलिस ने पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है,

झारखंड के कुख्यात जामताड़ा गिरोह ने बिहार के रोहतास से अपने बैंक खातों में 1.80 लाख रुपये निकाले,जामताड़ा गिरोह ने पीएम विकास योजना का लिंक भेजकर मोबाइल फोन हैक किया और नेट बैंकिंग का यूजरनेम-पासवर्ड हासिल कर बैंक खाता से पैसे ट्रांसफर कर लिए,

साइबर क्राइम पुलिस द्वारा पकड़े गए पांच लोगों में से रोहतास का सहज उर्फ ​​​​अंकुर एमबीए है, और उसके खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, वह डेटा साइंस की पढ़ाई करने वाले एक दोस्त शुभम कुमार के माध्यम से गिरोह के संपर्क में आया ताकि इसके अकाउंट का उपयोग किया जा सके,साइबर क्राइम पुलिस ने इन सभी को दो दिन की रिमांड पर लिया हैऔर अब आगे की कार्यवाई जारी है…

गिरफ्तार आरोपी-

(1) सहज उर्फ ​​अंकुर राकेशकुमार राठौड़ एमबीए की पढ़ाई कर रहा है उम्र 24, गांव भेड़िया, जिला रोहतास, बिहार

(2) शुभमकुमार सुनीलकुमार गुप्ता उम्र.20)डेटा साइंस का अध्ययन कर रहा हैं निवासी जिला रोहतास, बिहार

(3) रोशनकुमार सुनील चौधरी उम्र18 बेकार, निवासी जिला रोहतास, बिहार

(4) असकाफ अब्दुल रहमान अंसारी उम्र.19, निवासी चेंगाईडीह, जामताड़ा, झारखंड मजदूरी

(5) अशरफ अली फारूक अंसारी उम्र 22, निवासी चेंगायडीह, जामताड़ा, झारखंड खेत मजदुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें