होम Chhattisgarh गौरेला/पेंड्रा /मरवाही

देवर की हरकतों से परेशां भाभी ने देवर का किया ये हाल…………

125

गौरेला /पेंड्रा/मरवाही / यहाँ पुलिस ने एक महिला को उसके देवर की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है,दरअसल पेंड्रा में देवर की हरकतों से परेशान होकर उसकी भाभी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला मरवाही के देवगंवा गांव का है,

 मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 45 वर्षीय गजरूप यादव मध्यप्रदेश के छोहरी से आकर पिछले डेढ़ सालों से मरवाही के ग्राम देवगवां में अपने भाई गजाधर यादव और भाभी सैनी बाई के साथ रहता था. मृतक शराब के नशे में आए दिन अपनी भाभी के साथ अश्लील हरकतें करता था. जिसके बाद गुस्साई भाभी ने देवर को मौत के घाट उतार दिया.

भाभी सैनी ने बताया कि, गजरूप यादव शराब का आदी था. वह उसके साथ रोजाना छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता था. वह कई बार ऐसा करने के लिए उसे मना कर चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद गजरूप की हरकतों में कोई सुधार ही नहीं हुआ,

बल्कि उसकी हरकतें बढ़ती गई. बीते 25 दिसंबर को भी शराब के नशे में गजरूप छेड़छाड़ और बदतमीजी करने लगा. इसके बाद ग़ुस्से में कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद कुल्हाड़ी को छिपा दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाभी से पूछताछ की तो, पता चला कि देवर की हरकतों से परेशान होकर उसने हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सैनी बाई के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें