होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण ना होने पर होगी कड़ी कार्यवाई-सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी

115

जांजगीर-चांपा / जांजगीर-चांपा कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र और अभिलेख दुरूस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति, आरबीसी 6-4, भू-अर्जन प्रकरणों के लंबित प्रकरण, लोक सेवा गारंटी पर बिंदुवार विस्तार पूर्वक समीक्षा की,


कलेक्टर ने तहसीलवार ई-कोर्ट, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, ऑनलाइन नामांतरण, विवादित बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदेश पारित होने के पश्चात अभिलेख दुरूस्ती का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। कोई भी प्रकरण समय-सीमा के उपरांत लंबित नहीं होनी चाहिए,

राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकारण ना होने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये ।उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने हेतु राजस्व अधिकारियों को फील्ड में उतरकर कार्य करने और पटवारियों के कार्यों में कसावट लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गाँवों में कैम्प लगाकर राजस्व मामलों का निपटारा करने तथा गाँवो में रात्रि चौपाल लगाने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध शासन के नियमानुसार सख्त कार्यवाही भी करें,

उन्होंने डायवर्सन के प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने, पटवारियों से समय पर प्रतिवेदन प्राप्त करने, लोक सेवा गांरटी अधिनियम और कोर्ट के प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आने वाले मानसून को देखते हुए आगामी खरीफ फसलों के लिए खाद, बीज का सैंपलिंग व वितरण भंडारण व उठाव का निरीक्षण करने कहा

कलेक्टर ने कहा कि पीडीएस में राशन कार्ड से उठाव में हितग्राही को किसी भी प्रकार की समस्या नही होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधा का निरीक्षण करने, मतदाता सूची तथा प्रत्येक सप्ताह बीएलओ की बैठक लेने तहसीलदारों को निर्देश दिए,

नवीन मतदाताओं को जोड़ने मतदाता जागरूकता हेतु मुनादी करने व स्वीप गतिविधियों संचालित करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डु लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार, सर्व एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें