होम Chhattisgarh रायपुर

विधानसभा चुनाव आने से पहले पुलिस विभाग में हुआ थोक के भाव में तबादले–

107

रायगढ़/ विधानसभा चुनाव आने से पहले पुलिस विभाग में हुआ थोक के भाव में तबादले,इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में पदस्थ आरआई अमरजीत खुंटे का जशपुर तो जिले के पूंजीपथरा थाने के निरीक्षक जितेंद्र एसैय्या का रायपुर और तमनार प्रभारी प्रवीण मिंज का कबीरधाम तबादला किया गया है, इसके साथ ही रायगढ़ जिले में 1 आरआई तथा 5 निरीक्षकों की नई नियुक्ति भी हुई है,

दरअसल पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णयानुसार और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में पुलिस मुख्यालय ने छत्तीसगढ़ में फेरबदल किया है, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा जारी आदेश के अनुसार रायगढ़ के रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे का जशपुर स्थानांतरण कर उनकी जगह राजनांदगांव के अमित कुमार सिंह को रायगढ़ की जिम्मेदारी दी. गई है,

इसी तरह जिले के दो निरीक्षकों में प्रवीण मिंज को तमनार से कबीरधाम तथा जितेंद्र एसैय्या को पूंजीपथरा से राजधानी रायपुर भेजा गया है, वहीं, 5 निरीक्षकों में सुखनंदन पाटले को बिलासपुर से रायगढ़, श्रीमती दुर्गा किरण पटेल को बिलासपुर से रायगढ़, मोहन लाल भारद्वाज को भी बिलासपुर से रायगढ़, त्रिनाथ त्रिपाठी को दुर्ग से रायगढ़ तथा राजेश कुमार जांगड़े को दुर्ग से आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से रायगढ़ स्थानांतरित किया गया है,देखे सूची:-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें