होम Chhattisgarh रायगढ़

 एस.के.एस. पावर जनरेशनcgलिमिटेड ग्राम बिंजकोट, दर्रामुड़ा द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन–

53

रायगढ़ / मैसर्स एस.के.एस. पावर जनरेशन (छत्तीसगढ़)लिमिटेड ग्राम बिंजकोट, दर्रामुड़ा द्वारा व्यवसायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा महादानीयो को नमन करते हुए उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर संयंत्र परिसर स्थित व्यवसायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनांक 14 . 06.2023 दिन बुधवार को समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संयंत्र के कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों ने स्वैच्छिक रक्तदान जैसे महान पुनीत कार्य में भारी उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।

शिविर में 28 यूनिट रक्त संयंत्र के कर्मचारियों द्वारा दान किया गया इस शिविर के सफल आयोजन हेतु एस.के.एस. पावर जनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड ग्राम बिंजकोट, दर्रामुड़ा, जिला रायगढ़ के महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन श्री अमर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शिविर के सफल आयोजन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक पटेल श्री के.सी. पटेल, लैब टेक्नीशियन श्री श्याम कुमार बंजारे, सिविल अस्पताल खरसिया के लैब टेक्नीशियन कुमारी ममता भगत, बाबू सिंह सिदार, स्टाफ नर्स पद्मिनी पटेल, काउंसलर पूनम जयसवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अरविंद डनसेना, गौरीशंकर वैष्णव, आर. एच. ओ. श्रीमती चंद्रकला सिदार, मनोज केवट सहित संस्थान के इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रमुख एस. के. मनी, फार्मासिस्ट प्रमोद महापात्रा, ड्रेसर दिलेश्वर यादव, फार्मासिस्ट प्रेमलता पटेल, श्री संजय सिंह, श्री अजीत बाजपेई,श्री संजय चौधरी और प्रेमशंकर डनसेना, श्री कमलेश पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें