नई दिल्ली / शादी व्याह में ढोल बजाने वाले युवक ने 40 से अधिक महिलाओं से बनाये संबंध और बना लिए अश्लील वीडियो,फिर करने लगा ब्लेकमेल, दरअसल राजस्थान के बाड़मेर जिले की पुलिस ने एक ऐसा आरोपी गिरफ्तार किया है, जिसके केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं,
उसके परत दर परत खुलने वाले इस मामले से पुलिस के आला अधिकारी भी हैरान हैं मामले की समदड़ी पुलिस थाने के अधिकारी जांच कर रहे हैं,जाचं में यह मामला 40 से ज्यादा महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के शोषण का निकला है. यही नहीं आरोपी के शोषण से आहत होकर एक मां और बेटी तो सुसाइड तक कर चुके हैं,
वहीं इस मामले में पुलिस ने मुकेश दमामी नाम के जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो शादी विवाह में ढोल बजाने का काम करता है,बाड़मेर जिले के समदड़ी पुलिस थानाधिकारी शारदा चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र में रहने वाली एक बच्ची में सुसाइड कर लिया था. पता चला कि आरोपी मुकेश दमामी के द्वारा उसका यौन शोषण किया जा रहा था.