जांजगीर चाम्पा / जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक स्कूटी व बाइक में भिडंत हो गई, जिसमे बाइक चालक युवक सागर कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई है, वही बाइक में सवार दो अन्य व स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है,वही घटना की जानकारी मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुची और अब आगे की कार्यवाई जारी है,
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मुड़पार निवासी पूर्वा खांडेकर ट्यूशन के लिए स्कूटी से पामगढ़ आ रही थी और वह भदरा पहुंची थी कि सामने से आ रहे बाइक सवार तीन युवक कुटरा निवासी सागर कश्यप ,बजना कश्यप और चंद्रमणि कश्यप बाइक से पामगढ़ से कुटरा की ओर जा रहे थे,
दोनों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे सभी को गंभीर चोटें आई जिन्हें तत्काल उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां बाइक चालक सागर कश्यप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,वहीं छात्रा पूर्वा खांडेकर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है,व घायल युवकों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है…