होम Chhattisgarh मुंगेली

मनियारी की गहराई में समाई तीन जिंदगियां,गहरे पानी डूबने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत….

84

मुंगेली /मुंगेली जिले के लोरमी थाना के रबेली गांव में पानी में डूबने से तीन लोगों की असमय मौत हो गई, आपको बता दें कि सभी एक ही परिवार के चचेरे भाई-बहन थे, घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है, मिली जानकारी के अनुसार रबेली गांव में एक परिवार के तीन लोग महिला, बच्ची और आठ साल का लड़का मनियारी नदी में नहाने के लिए गए हुए थे, इस दौरान वे नहाते हुए पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई, इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को निकालकर मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्यवाई जारी है,

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रेमचंद का 8 वर्षीय पुत्र अक्षय और ताराचंद की पुत्री आराध्या दोनों चचेरे भाई मनियारी नदी में स्नान के लिए गए थे जहां नदी में बने चेक डैम के पास नहाने के दौरान बच्चों का पैर फिसला और वे गहरे पानी में चले गए,

जिसे देख वहां नहा रही पड़ोसी महिला शकुंतला कश्यप उन्हें बचाने की कोशिश की परन्तु गहरे पानी में वो भी समा गई, उन्हें डूबते देख ग्रामीणों ने पानी में कूदकर तीनों को नदी से बाहर निकाला और लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों बच्चे और महिला को मृत घोषित कर दिया,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें